Update 20 October 2021

ख़ोरी अपडेट
20-10-2021

साथियों

जिंदाबाद!

आज की स्थिति में जिंदाबाद कहना बहुत जरूरी है। क्योंकि हम सब जानते हैं कि किस कदर हमारे को तोड़ा जा रहा है। 

हम डबुआ कॉलोनी के बेचे जा रहे फ्लैटों से सहमत नहीं है। हम मानते हैं कि सरकार की पुनर्वास नीति नहीं है बल्कि यह पुराने टूटे-फूटे फ्लैटों को बेचने का तरीका है।

ई पोर्टल पर फॉर्म भर के हम अपने खोरी गांव में रहने के सबूत को मजबूत करते हैं।

खोरी गांव में जँहा उस्मानी
चौक, (पुलिस चौकी के पीछे) होता था वंही पेड़ से आगे, दिल्ली में, टीम साथी के कार्यकर्ता कल 21 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे से ई पोर्टल पर फॉर्म भरने और आपके भरे हुए फॉर्म पर आपके हस्ताक्षर लेकर अपलोड करने के लिए बैठेंगे।

आप कृपया अपने सभी मित्रों को बताएं कि वो ई पोर्टल पर तुरंत फॉर्म जमा करें।

स्थिति इस समय बहुत कठिन है मगर हम अपने अधिकार को भी नहीं छोड़ेंगे।

हिम्मत नहीं हारेंगे, अपना हक लेकर रहेंगे।

खोरी गांव के सहयोग में 

टीम साथी