ख़ोरी अपडेट
18-10-2021
साथियों
जिंदाबाद!
आज दिनभर खोरी गांव में ढेर सारी पुलिस के साथ तोड़फोड़ करने वाली सभी मशीनें, मुस्तैदी से तिरपालों से ढके या ईटों को फिर से चुनकर बनाई गई टूटी फूटी सी थोड़ी सी रहने लायक जगह को खत्म करने में लगे रहे। फर्श तक खोदे गए। सामान तक तोड़े गए।
हां इस बीच किसी फार्म हाउस को कोई नुकसान पहुंचा, ऐसी कोई खबर नहीं है।
इस तबाही के बीच भी ई पोर्टल पर हमारा काम जारी है। कल भी खोरी गांव में जो उस्मानी चौक होता था उसके पास ही दिल्ली के हिस्से पर साथी बैठेंगे।
जिन्होंने ई पोर्टल पर फॉर्म भरा है उनका प्रिंटआउट हमारे पास मिलेगा। आप आइए हस्ताक्षर करिए उसको फिर अपलोड करेंगे ताकि ई पोर्टल पर आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो सके।
हिम्मत नहीं हारेंगे, अपना हक लेकर रहेंगे।
खोरी गांव की सहयोग में
टीम साथी