Update 17 October 2021

ख़ोरी अपडेट
17-10-2021

जिंदाबाद साथियों!

टीम साथी की ओर से ख़ोरी गांव के संदर्भ में सर्वोच्च न्यायालय में 2 केस दायर किए गए हैं।

1– रेखा,पिंकी व पुष्पा बनाम भारत सरकार
 (विस्थापन की पूरी प्रक्रिया पर को चुनौती देने वाली याचिका)
2– “शांति, अनीता, बीना ज्ञान, सरोज पासवान व बिब्बो बनाम भारत सरकार व अन्य” 
(सरकारी पुनर्वास नीति को चुनौती देने वाली याचिका)

दोनों केसों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली वकील तृप्ति पोद्दार ने आज खोरी गांव में दौरा किया। 
खोरी गांव के पास दिल्ली के हिस्से में बैठकर उन्होंने लोगों के साथ बातचीत की। उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण बातें बताई। उन्होंने कहा कि :–

” अभी दिल्ली का मुद्दा बहुत गंभीर है। हमने छोड़ा नही है। अदालत में उठाया है। 
सर्वोच्च न्यायालय पिछले कुछ समय से अब पुनर्वास के मुद्दे पर ध्यान दे रहा है। मगर अभी बहुत काम करना बाकी है। 
हम वकील अदालत में केस लड़ते हैं मगर हमें लोगों के बीच आना ही चाहिए। मेरी भी बहुत इच्छा थी। 
हम जो भी कुछ करते हैं तो उसके लिए बराबर अपने दोनों मुकद्दमों के पेटीशनरो के संपर्क में रहते हैं। उनसे पूछते हैं और वह बताते है। ऐसे ही हम आगे बढ़ते हैं। 

जिनके लिए मुकदमा लड़ा जा रहा है उनको सारी बात मालूम होनी ही चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि मुकदमा डालने के बाद कोई वकील अपनी मर्जी से आगे बढ़े। यह लोगों का मुकदमा है। लोगों को पूरी जानकारी मिलनी चाहिए। उनके बातचीत होनी चाहिए।
हम खोरी गांव के अपने पेटीशनर और साथी लोगों के साथ मिलकर काम करते हैं। इसलिए अदालत में सभी मुद्दे उठा पाते हैं। अभी इपोर्टल का मुद्दा सबसे बड़ा है।

जो रह गए हैं उन सबको ई पोर्टल पर भरवाना चाहिए। अदालत के 7 जून के आदेश के बाद में किसी भी तरह के कागजों में किया गया बदलाव पुनर्वास के लिए कोई मदद नहीं करेगा। यह बात ध्यान रखें।”

तृप्ति जी जब लौट रही थी तो बारिश होने लगी। तृप्ति जी ने कहा कि

“मैं इस साल बारिश का आनंद नहीं ले पाई क्योंकि हर बार बारिश के साथ मुझे याद आता कि कितने सारे लोगों के घर टूटे हैं।”

काश सरकार भी इतनी संवेदनशील होती।

रविवार होने के कारण से आज ई पोर्टल पर फार्म भरने के लिए और हस्ताक्षर वाला फॉर्म भी अपलोड कराने के लिए काफी लोग आए। हमारी यह कोशिश जारी रहेगी।

हमारी अपील है कि अन्य केस वाले समूह भी कुछ कार्यकर्ताओं को इस काम में लगाएं।

खोरी गांव के सहयोग में

टीम साथी