15-10-2021
जिंदाबाद साथियों!
साथियों एक अति आवश्यक सूचना। ई पोर्टल पर भरे गए फार्म के प्रिंट आउट पर हस्ताक्षर करके जब तक उसको अपलोड नहीं कराया जाएगा तब तक फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है।
आप लोगों ने जो ई पोर्टल पर फार्म टीम साथी के लोगों से भरवाए हैं। वह प्रक्रिया तब तक पूरी नहीं होगी जब आप उस फॉर्म के प्रिंटआउट पर अपने हस्ताक्षर करके दोबारा से अपलोड ना करवा लें।
कल भी ई पोर्टल पर फॉर्म भरने का काम चालू रहेगा।
2280 से 3050 तक जिनके टोकन नंबर है। वह कल शनिवार, 16 अक्टूबर को जहां फार्म भरवाए थे वही जाकर साथियों को मिले। आप के फॉर्म के प्रिंटआउट वही मिल जाएंगे। आप सिग्नेचर कीजिये और प्रक्रिया पूरी कीजिये।
3051 से आगे की टोकन नंबर के फॉर्म रविवार 17 अक्टूबर को मिलेंगे।
आप आइए हस्ताक्षर करिए और अपने ई पोर्टल पर फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी कीजिए।
हम पुनः निवेदन करेंगे जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से या किसी के माध्यम से इकट्ठे नगर निगम में अपने फार्म भरे हैं वे जा कर यह सुनिश्चित कर लें कि उन फर्मो पर कार्यवाही हुई है या नहीं।
हम ई पोर्टल पर सारी प्रक्रिया को लोगों के सामने लाने के लिए सरकार पर दबाव बना रहे हैं। अदालत में भी इस पर कार्यवाही की जा रही है।
हम सब शांतिपूर्ण तरह से अपने हक के लिए काम करते रहेंगे।
खोरी गांव के सहयोग में
टीम साथी