खोरी अपडेट
04-10-2021
ज़िंदाबाद
सर्वोच्च न्यायालय में आज सभी खोरी निवासियों की उजाड़ की समस्या और सरकारी पुनर्वास नीति को चुनौती देने वाले हमारे केस सुने जाएंगे।
1– ” रेखा, पिंकी व पुष्पा बनाम भारत सरकार “
2– ” शांति, अनीता, बीना ज्ञान, सरोज पासवान व बिब्बो बनाम भारत सरकार व अन्य “
इसके अलावा सुनवाई अन्य पहले के मुकदमे और जो फार्म हाउसों की ओर से तथा अन्य कालोनियों की ओर से डाले गए हैं, उन ओर भी सुनवाई होगी।
सरकार को आज लिस्ट दाखिल करनी होगी कि उसने अब तक जंगल जमीन कहां तक खाली करवाई । वैसे सरकार उजाड़ने में तो तत्पर दिखाई दी है। मगर बसाने के मामले में कागजों पर कार्यवाही ज्यादा दिखती है।
रोज की तरह आज भी ख़ोरी में दो जगह ई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए टीम साथी के कार्यकर्ता उपलब्ध रहेंगे।
ई पोर्टल पर रजिस्टर्ड करने में कोई खर्चा नहीं। साथी उपलब्ध है सहयोग के लिए
https://faridabad.nic.in/faridabad-rehabilation-proforma/
1–साथी अनिकेत व कार्यकर्ता — ठेके वाली गली
2– साथी सोनू– उस्मानी चौक
ध्यान रखे
1—रजिस्ट्रेशन में अपलोड करने वाले सारे डाक्यूमेंट्स की फोटो 4 एमबी से ज्यादा ना हो।
2—अभी किसी तरह की प्रिंटआउट लेकर हस्ताक्षर करके अपलोड करने की जरूरत नहीं है फिलहाल रजिस्ट्रेशन कीजिए और टोकन नंबर लीजिए
रजिस्ट्रेशन कराने से कम से कम सरकार की लिस्ट में यह इस बात का सबूत होगा कि यह लोग यहां से उजाड़े गए। अभी तक तो सरकार ने कोई सर्वे ही नहीं किया था।
खोरी गांव की सहयोग में
टीम साथी