Update 3 October 2021

खोरी अपडेट
03-10-2021

          ई पोर्टल पर रजिस्टर्ड करने में कोई खर्चा नहीं। साथी उपलब्ध है सहयोग के लिए

https://faridabad.nic.in/faridabad-rehabilation-proforma/

इस बारे में कोई जानकारी चाहिए तो 
अमित भाई 96******** से भी संपर्क कर सकते है।

आज ई पोर्टल पर बिना किसी खर्च के रजिस्ट्रेशन कराने के लिए यहां पर टीम साथी हैं।–

1–साथी अरशद अली –लेबर चौक पर

2—साथी अमन व कार्यकर्ता — रेखा बहन का पुराना घर, राधा कृष्ण मंदिर

3–नेहा व कार्यकर्ता — उस्मानिया चौक

4– साथी सोनू– बंगाली कॉलोनी

ध्यान रखे–

1—रजिस्ट्रेशन में अपलोड करने वाले सारे डाक्यूमेंट्स की फोटो 4 एमबी से ज्यादा ना हो।

2—अभी किसी तरह की प्रिंटआउट लेकर हस्ताक्षर करके अपलोड करने की जरूरत नहीं है फिलहाल रजिस्ट्रेशन कीजिए और टोकन नंबर लीजिए

रजिस्ट्रेशन कराने से कम से कम सरकार की लिस्ट में यह इस बात का सबूत होगा कि यह लोग यहां से उजाड़े गए। अभी तक तो सरकार ने कोई सर्वे ही नहीं किया था। 

खोरी गांव की सहयोग में

टीम साथी