*खोरी अपडेट*
26-9-2021
साथियों जिंदाबाद
एक बड़ी कोशिश रंग लाई। हमने हरियाणा सरकार से बार-बार मांग की कि वह वेब पोर्टल जारी करें। ख़ोरी गांव के सैकड़ों लोगों से पोर्टल जारी करने के लिए पत्र भिजवाया था। ताकि लोगों को कहीं जाना ना पड़े और वह कहीं से भी बैठकर अपने पुनर्वास के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकें। जैसा कि नगर निगम फरीदाबाद अब तक भी करता आया है उसने अपनी वेबसाइट पर बहुत छुपा कर के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक डाला है। हमने वह लिंक खोजा है। सरकार ने इसके बारे में कहीं कोई चर्चा नहीं की, ना कहीं बताया।लिंक हम यंहा शेयर कर रहे हैं।
https://faridabad.nic.in/faridabad-rehabilation-proforma/
आप जब इस लिंक खोलेंगे तो उसमें नीचे क्लिक लिंक लिखा होगा। हम वेबसाइट का एक स्क्रीनशॉट भी साथ में भेज रहे हैं। जहां आप बटन दबाइए और हिंदी अंग्रेजी दोनों में फार्म मिलेगा। अभी इसमें पहले आधार कार्ड नहीं था। अभी आधार कार्ड भी जुड़ा है।
अब किसी एन जी ओ, समिति, संगठन की, राधा स्वामी सत्संग या नगर निगम के दफ्तर जाने की जरूरत नहीं। आप खुद अपने पुनर्वास के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
डबुआ कॉलोनी भले ही कोई अच्छा पुनर्वास नहीं है। मगर मजबूरी है कि सामने अभी कोई और रास्ता भी नहीं है। समुचित पुनर्वास के लिए अदालत में और बाहर भी कोशिश जारी है।
कल 27 सितंबर को *”शांति, अनीता, बीना ज्ञान, सरोज पासवान व बिब्बो बनाम भारत सरकार व अन्य”* *मुकदमें की सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई है। जो कि खासकर ख़ोरी गांव के उजड़ो के पुनर्वास पर बनाई गई नीति को चुनोती देने वाली हमारी एकमात्र याचिका है* ।
खोरी गांव के सहयोग में
टीम साथी