*खोरी अपडेट*
20-9-2021
“रेखा, पिंकी व पुष्पा बनाम भारत सरकार” व अन्य मुकदमों की सुनवाई आज सर्वोच्च न्यायालय में दोपहर 12:00 बजे के बाद कभी भी हो सकती है।
यह बात सही है कि खोरी गांव के लिए बनाई गई हरियाणा सरकार की पुनर्वास नीति बिल्कुल गलत है। लोगों से पैसा लेना बिल्कुल ही गलत है। जिन्होंने अपना सब कुछ खो दिया उनसे और पैसा मांगना और पुराने सड़े 2003 के मकान उनके मत्थे डालना?
इसी लच्चर पुनर्वास नीति के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में अन्य मुकदमों के साथ “शांति व अन्य बनाम भारत सरकार” वाले मुकदमे की भी सुनवाई होगी।
देखिए अब सर्वोच्च न्यायालय क्या कहता है!
*खोरी गांव के सहयोग में*
टीम साथी