*खोरी अपडेट*
16-09-2021
जिंदाबाद साथियों
सर्वोच्च न्यायालय में 14 सितंबर, 2021 की सुनवाई में नगर निगम के वकील की ओर से बताया गया कि एक ईपोर्टल है। जिस पर खोरी गांव से उजड़े लोग पुनर्वास के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
किंतु हमने पाया ऐसा नहीं है। बल्कि सरकारी वकील अब पूछने पर पुराना ईमेल दे रहे हैं जिसको उजाड़े जाने के बाद की खाने व रहने आदि की समस्याओं की शिकायतें दर्ज कराने के लिए पहले नगर निगम ने दिया था।
हमारा सुझाव हैं कि इस ईमेल khoricomplaints@gmail.com पर हमें सरकार से इपोर्टल के बारे में पूछना चाहिए। आप इस ईमेल पर यह पत्र भेज सकते हैं।
*माननीय आयुक्त* नगर निगम फरीदाबाद हरियाणा
*पुनर्वास के लिए कागजात सहित आवेदन देने के लिए ईपोर्टल कहां है? जिस पर हम अपने पुनर्वास के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकें?*
उत्तर की अपेक्षा में
*खोरी गांव के सहयोग में*
टीम साथी