Update 29 April

ख़ोरी अपडेट (182)

29-04-2023

जिंदाबाद साथियों!

अपील प्रक्रिया में मदद के लिए कल, यानी रविवार, 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और शाम 4 बजे से 6 बजे तक हम फिर बैठेंगे।
स्थान वही रहेगा – ठेका दिल्ली हरियाणा बॉर्डर/ C ब्लॉक के पास

ऐसे परिवार जो किसी कारण वश दूर हैं उनकी पात्रता कागज होने के बाद भी वह रिजेक्ट कर दिया गया हैं, उन परिवारों को एप्लिकेशन फॉर्म का फॉर्मेट भेज रहे हैं ताकि आप स्वयं अपने सभी कागजों के साथ नगर निगमायुक्त को आफिस में जाकर जमा कर सके ।

  • यदि आपके पास अपना सर्वेक्षण / याशी संपत्ति आईडी नंबर है तो बिंदु c. के तहत भरें।

खोरी के अन्य साथी भी एप्लिकेशन फॉर्म को प्रिंट निकाल कर ऐसे परिवारों का अपील भरने में मदद कर सकते हैं व उनका जाकर जमा भी करवा सकते हैं । जो आपके आसपास रहते हैं, जिनको फॉर्म भरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं ।

यदि आपको इस फॉर्म का फॉर्मेट को समझना मुश्किल लगता है तो इस अपडेट के साथ हम एक भरा हुआ फार्म भेज रहे है जिसे देख समझ कर आप अपनी जानकारी उसमे भरे। यह फॉर्मेट सिर्फ एक उदाहरण है जिसे हमने बनाया है। हम एक अंग्रेजी और हिंदी फॉर्म का पीडीएफ भेज रहे हैं। आपको उनमें से केवल एक को भरना होगा।

फॉर्म कंप्लीट होने के बाद अपने कागजों का एक फोटो कॉपी का सेट तैयार करें । एमसीएफ को एक जमा करें और दूसरा कॉपी के ऊपर रिसीविंग जरूर ले लें ।

हमारी ताकत एक साथ हम मजबूत हैं। एक साथ हम सभी कठिनाइयों को दूर करने में सक्षम होंगे।

टीम साथी।