Update 15 April

खोरी अपडेट (अंक 176)

15-04-2023

जिंदाबाद साथियों!

14-04-2023 को टीम साथी द्वारा आयोजित बाबा साहेब की 132वी जयंती के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी साथियों का बहोत बहोत धन्यवाद।

साथियों जैसा की हम लगातार आप सभी को mcf द्वारा जारी किए गए लिस्ट के बारे में सूचित करते आ रहे है तथा लिस्ट से संबंधित आपके द्वारा किए गए सवालों का समाधान भी करने की कोशिश कर रहे है ।

लिस्ट जारी होने के बाद से कई साथियों के मन में बहोत से सवाल आ रहे है जिनका समाधान करने के लिए टीम साथी के कार्यकर्ता कल यानी रविवार के दिन 16-04-2023 खोरी गांव स्थित साई मंदिर पर उपस्थित रहेंगे आपके जो भी सवाल है उनके समाधान करने की हम पूरी कोशिश करेंगे ।

टीम साथी के कार्यकर्ता खोरी में सुबह 9 बजे से दिन के 1 बजे तक तथा शाम के 4 बजे से 6 बजे तक मौजूद रहेंगे तो आपसे अनुरोध है इस समय सीमा में आकर आप अपने सवालों को रखें ।

हमारी लड़ाई लंबी है और हम तब तक लड़ते रहेंगे जब तक हर व्यक्ति को न्याय नहीं मिल जाता।

टीम साथी