ख़ोरी अपडेट (175)
14-04-2023
जिंदाबाद साथियों!
आप सभी को अम्बेडकर जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। हमें अपने लोकतंत्र के लिए लड़ते रहना है। इसके अतिरिक्त, हमें एमसीएफ को खोरी गांव के विध्वंस और अन्यायपूर्ण पुनर्वास प्रक्रिया के लिए जवाबदेह बनाना होगा।
जैसा कि हमने आपको लास्ट अपडेट में सूचित किया था, अस्वीकृति पत्र वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। सभी अस्वीकृति पत्र आप उन्हें यहां देख सकते हैं – https://onemapfmda.gmda.gov.in/khori/
एमसीएफ ने राधा स्वामी उप-समिति की सुनवाई के दौरान पात्र पाए गए 245 निवासियों की नई सूची भी अपलोड की है। जिसका PDF अलग से भेज रहे हैं ।
नई सूची में जिन परिवारों के नाम है वह अपना आवंटन पत्र जरूर से ले लीजिए। लेकिन राधा स्वामी में लगभग 800 परिवारों ने कागजात जमा कर के आए थे उनमें से सिर्फ 245 लोगो को ही पात्र माना है बचे हुए लोगों का उन्होंने किन कारणों से एप्लीकेशन रद्द किया है उसका उल्लेख नहीं किया है इस सूची में । इसके लिए हम एमसीएफ से जवाब मांगेंगे।
अन्य सूचना यह भी है MCF को सोलेशियम राशि ₹10000 जमा कराने थे वह पैसे जिन लोगों ने जमा नहीं किया है उन परिवारों के सोलेशियम से MCF काटकर आपको बचा हुआँ सोलेशियम राशि भेजेंगे।
इसके अतिरिक्त, एमसीएफ ने 1009 निवासियों की पूरी सूची प्रदान की है, जिसमे अभी 1001 परिवार को फाईनल किया हैं। जिसमें फ्लैट नंबर, आवंटन पत्र लिया गया है या नहीं, बैंक विवरण प्रदान किए गए या नहीं और सोलिशियम दिया गया है या नहीं, इस बारे में लिखा गया है । हम इन दोनों दस्तावेजों को आपके साथ साझा कर रहे हैं।
कृपया इन दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें और पता करें कि गलतियां क्या हैं। हम भी अब वही काम कर रहे हैं। हम जानते हैं कि इन दस्तावेजों में कई गलतियां हैं।
हम यह पता लगा रहे हैं कि अपील प्रक्रिया क्या है ताकि जो लोग इन सूचियों के अनुसार पात्र नहीं पाए गए हैं, वे अपील कर सकें। हम जल्द ही आपसे संपर्क करेंगे कि आगे क्या करना है।
हमारी लड़ाई लंबी है और हम तब तक लड़ते रहेंगे जब तक हर व्यक्ति को न्याय नहीं मिल जाता।
टीम साथी