खोरी अपडेट (167)
08-03-2023
जिंदाबाद साथियों!
महिला दिवस व होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज महिला दिवस के मौके पर हम महिलाओं को उनकी शक्ति और साहस का सम्मान देते हैं। हम उन सभी महिलाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं जो जून 7, 2021 को हुए घरों के तोड़फोड़ व अन्य दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं का सामना किया है, जैसे महिलाओं और बच्चों पे बड़ी बेरहमी से लठिया चलायी गयी, झूठे केस मे जेल भेजा गया I और किस त्राह आज भी दर दर भठकने को मजबूर है, आज तक सरकार ने उन्हे पूर्ण पुनर्वास नहीं दिया I इन सब के बावजूद उन्होने आज तक हार नहीं मानी । हम महिलाओं को सलाम करते हैं। हम आपकी लड़ाई और दृढ़ संकल्प से प्रेरणा प्राप्त करते हैं। कभी भी हार न मानें इसी तरह लड़ते रहे।
साथ ही इबादतों के इस दिन की बहुत मुबारक।
शबे-ए-बारात में हम दुआ करते हैं अपने बुजुर्गों की मजारों पर जाते हैं मस्जिदों में जाते हैं खुदा से अपनी गलतियों की माफी मांगते हैं।
महिला जब भी जागी हैं इतिहास ने करवट बदली हैं ।
खोरी गांव के साथ और सहयोग में ।
टीम साथी ख़ोरी गाँव

You must be logged in to post a comment.