Update 10 February

खोरी अपडेट (165)

10-02-2023

जिंदाबाद साथियों !

अन्य सप्ताहों की तरह इस रविवार भी टीम साथी के सदस्य खोरी गाँव में लोगों से मिलेंगे और कोर्ट केस विवरण, पुनर्वास प्रक्रिया और अन्य दस्तावेज़ संबंधी प्रश्नों पर चर्चा करेंगे। इस हफ्ते हम मुख्य रूप से उन एफ-आई-आर पर ध्यान देंगे जो पुलिस ने हमारे खोरी गांव में रह रहे लोगों के खिलाफ केस दर्ज की हैं। हम साथ मिलकर उन विभिन्न कानूनों और धाराओं को समझने की कोशिश करेंगे जिनका इस्तेमाल उन्होंने एफ-आई-आर के लिए किया है और संभावित कानूनी मदद का पता लगाएंगे जो प्रदान किया जा सकता है।

हम खोरी में 11 बजे से घूमना शुरू करेंगे। हमारे सामने उपलब्ध विकल्पों के बारे में जानने व खुले रूप से बात करने के लिए हमारे साथ आएं।

साथ ही हमारी अगली सुनवाई इस महीने की14-02-2023 तारीख को मिला है। इसकी पूरी जानकारी हम आपको अगले अपडेट में भेजेंगे ।

अपना हक ले कर रहेंगे आज नही तो कल।

टीम साथी खोरी गांव!