खोरी अपडेट (163 )
19-1-2023
जिंदाबाद साथियों !
3 जनवरी को टीम साथी के सदस्य राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (दिल्ली कश्मीरी गेट) में शामिल हुए । खोरी गांव की बात अपील पत्र के माध्यम से राहुल गांधी जी को पहुंचाया ।
और यह अपील पत्र रवीश कुमार पत्रकार (एक्स एनडीटीवी) जी को भी भेजा गया ताकि हमारी मांगों के साथ हमारी आवाज को बड़े स्तर पर उठाया जा सके । अपील पत्र की कॉपी हम यहां पर भेज रहे हैं ।
3 जनवरी को जंतर-मंतर पर आवास के अधिकार के तहत आंदोलन में भी बड़े स्तर पर टीम साथी ने खोरी गांव की आवाज को उठाया । क्योंकि दिल्ली- हरियाणा के अंदर जगह जगह तोड़फोड़ हो रहा है इसमें कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद किला गाँव, लोधी रोड अलीगंज, जमाई कालोनी, बड़खल गाँव मैं रहने वाले परिवारों को अब बेघर किया जा रहा है।
साथ ही आपको बता दें की, नफ़रत छोड़ो संविधान बचाओ बैनर तले यात्रा होनी है, इस यात्रा में हर कस्बे हर शहर और हर समाज से लोग आएंगे, 26 जनवरी पलवल से यह यात्रा शुरू होगी और 30 जनवरी को सब लोग जंतर मंतर पहुचेंगे, आप सब से अनुरोध है की 30 जनबरी को भारी संखियां में सब लोग इकट्ठा हो कर एक साथ चले।
https://www.youtube.com/watch?v=dmOGX2weNd4
जैसा कि आप लोगों ने हल्द्वानी के बारे में जरूर सुना होगा वहां पर भी 4000 से ज्यादा घरों को तोड़ा जाना था रेलवे की जमीन बताकर ।
वह लोग सुप्रीम कोर्ट गए सुप्रीम कोर्ट द्वारा फिलहाल मानवीय आधार पर तोड़फोड़ पर रोक लगा दी गई, हमें इस भेदभाव के खिलाफ एक साथ खड़े होने की जरूरत है।
हल्द्वानी के संघर्ष ने हमें वहां के लोगों की एकता दिखा, इसी एकता के साथ हमें भी खड़ा होना होगा। ।
यह संघर्ष बहुत लंबा है हम सब मिलकर इसी तरह लड़ते रहेंगे । हार नही मानेंगे लड़ेंगे जीतेंगे।
टीम साथी ख़ोरी गाँव !