खोरी अपडेट (162 )
19-12-2022
जिंदाबाद साथियों
जैसा कि आप सभी को याद होगा 20 जून से 29 जून के अंतराल में विमल काका की देख – रेख में राधा स्वामी आश्रम में जो लोग पात्र नहीं माने गए थे एमसीएफ़ ने दोबारा उन्हे एक मोका देते हुए कागजात लिए थे । जिसमे लगभग 700 लोगो ने आवेदन किया।
हमने कई बार एमसीएफ से सूची को जारी करने की प्राथना करी है। परंतु हमे कई आश्वासन के बाद भी अतिरिक्त पात्र व्यक्तियों की सूची घोषित नहीं की गई है। जिसके बाद 16 दिसंबर 2022 को हमारे वकीलों ने योग्य लोगों की अगली सूची और सोलेटियम के संबंध में नगर निगम आयुक्त, एमसीएफ को पत्र भेजा। इस खोरी अपडेट के साथ हम पत्र साझा कर रहे हैं। पत्र के मुख्य बिंदु थे ।
- उपसमिति की सुनवाई 21 से 29 जून 2022 के बीच हुई और कई आश्वासन के बाद भी अतिरिक्त पात्र व्यक्तियों की सूची घोषित नहीं की गई है. इसलिए पत्र में उनसे अनुरोध किया गया है कि यह सूची हमें तत्काल उपलब्ध कराएं।
- उन निवासियों की एक सूची प्रदान करें जो पात्र नहीं पाए गए और किन कारणों से उन्हें पात्र नहीं माना गया था? ताकि वह निवासी नीति के तहत अपील प्रक्रिया का लाभ उठा सकें।
- अभी तक कितने व्यक्तियों को सोलेटियम राशि का भुगतान किया गया है,तथा राशि का भुगतान कितने महीनों के लिए किया गया है, इसकी जानकारी दें।
- उन व्यक्तियों का विवरण प्रदान करें जिनके बैंक की जानकारी एमसीएफ के पास नहीं हैं ताकि हम यह जानकारी प्राप्त करने और लोगों तक पहुंचने में सहायता कर सकें।
हमे उम्मीद है पत्र का जवाब हमे जल्द ही मिलेगा आगे की सूचना हम आपको भेजते रहेंगे।
खोरी गांव के साथ और सहयोग में
टीम साथी