Update 3 November

खोरी अपडेट (158)

03-11-2022

जिंदाबाद साथियों!

डबुआ फ्लैट आवंटन मिल चुके लोगों के लिए विशेष सूचना नगर निगम ने जन शिकायत सेवा के माध्यम से सहायता नंबर जारी किया है आपके फ़्लैट्स में संबंधित विषय से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप संपर्क करके सही करा सकते हैं।

सम्पर्क सूत्र:-
फ्लैट के अन्दर का काम जैसे खिड़की का शीशा, दरवाजे, सीट, टूटी, बिजली का कार्य।
थानसिंह – 9817877670
रजत चौहान – 9625076165
हरवीर सिंह – 9468003377

सडक, पानी की मोटर, टयूबैल ।
फ्लैट की पानी की टंकी व पानी की लाईन हेतू।
फ्लैट के Toilet व Bathroom के पानी निकासी वाली लाईन ।
दीपांशु – 9056899982
अचिंत गोयल – 9315293949

सीवर लाईन बंद होने पर ।
हंसराज 9711133939

बिजली के मीटर व रास्तों की लाईट हेतू |
धर्मेन्द्र (Foreman) – 9911784950

अन्य कोई भी शिकायत हेतू ।
श्री अंकित गोयल (JE) 9053310800
श्री सुरेन्द्र खट्टर (AE) – 9910232204

पिछले अपडेट हमें बताया था
उच्च न्यायालय न्यायाधीश जी ने आदेश दिया है कि लोगों को 4 सप्ताह के भीतर आवंटन पत्र प्राप्त करना होगा। आवंटन लेने के समय किसी को कोई पैसा नहीं देना होगा। जिन परिवार ने पैसे की वजह से आवंटन नहीं लिया वह परिवार MCF ऑफिस जाकर अपना आवंटन पत्र ले सकते हैं । परंतु जब आप अपनी चाबी और अपने फ्लैट का कब्जा लेने जाएंगे तो आपको जमा राशि का भुगतान करना होगा*

जिन लोगों की बैंक डिटेल सही नहीं है,उन्हें एमसीएफ को सही डिटेल देनी होगी ताकि उन्हें अपनी सोलेशियम राशि मिल सके।

राधा स्वामी मैं सुनवाई वाली लिस्ट अभी नहीं आई है लिस्ट आते ही अपडेट करेंगे ।

और साथ ही यह भी बता दें की ये लड़ाई सिर्फ 1009 लोगों की नही हैं । बल्कि उन सब की है जिनका अभी तक लिस्ट में नाम नही आया हैं और जो खोरी गाँव में रहते थे, चाहे कागजात दिल्ली के हो या हरियाणा के। टीम साथी हर मुमकिन कोशिश कर रही है कोर्ट, मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से और हर शहर के संगठन के आंदोलन में शामिल हो कर खोरी गाँव के हर एक व्यक्ति की आवाज उठाती आ रही है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग पात्र लिस्ट में शामिल हो सके और उन्हें उनका हक मिल सके । यह लड़ाई हम सबकी हैं हमारे साथ जो अन्याय हुआँ हैं उसके लिए हमे मिलकर लड़ना हैं ।

अपना हक ले कर रहेंगे आज नही तो कल

टीम साथी ख़ोरी गाँव