
सुनीलमजी का हमारे लिए संदेश
कोई भी आंदोलन लोगो से होता है। जब लोग ही नही रहेंगे तो आंदोलन कैसे करोगे और किस के लिए करोगे?
इसलिए पहले लोगो का विस्वास जीतो। और पता करो की आपके सात कितने लोग है जो एक बार कहने पे इकठ्ठा हो सकते है, क्यों की कोई भी आंदोलन जो जमीन पे होता है वही दिखता है सिर्फ कोर्ट केस के भरोसे रहोगे तो आपकी क्या जरूरत है वो तो कोई भी कर सकता है इसलिए जमीन पे छोटा मोटा आंदोलन करते रहो इससे ये फायदा होगा की खोरी के मुद्दा जिंदा रहेगा जिससे लोगो का विश्वास बनेगा और लोग भी जुड़ेंगे।
अगर हम जमीन पे कुछ नही करेंगे तो 4/6 महीनों में लोग अपने काम के चक्कर में लोग यह से वहा जायेंगे खोरी था भी वो भी भूल जायेंगे जिससे एक समय ऐसा आएगा की आप जिसके लिए लड़ रहे हो वही नही मिलेंगे।
अभियान के बारे में यहाँ जानें
You must be logged in to post a comment.