खोरी अपडेट (157)
18-10-2022
जिंदाबाद साथियों!
हमारा अदालती मामला, रेखा,पिंकी,पुष्पा बनाम भारत सरकार और अन्य, [रिट याचिका संख्या 788/2021], की सुनवाई 13 अक्टूबर 2022 को हुई । और अदालत के आदेश को कल सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया। हम आदेश के मुख्य बिंदुओं को लिख रहे हैं ।
1) संजय पारिख जी (सीनियर वकील) ने तर्क दिया कि चूंकि डबुआ फ्लैट रहने योग्य नहीं हैं, इसलिए लोग रहने नहीं जा सकते हैं। अरुण भारद्वाज (MCF वकील) ने हालांकि इसका खंडन किया और कहा कि फ्लैट रहने योग्य हैं। तब संजय पारिख जी ने जजों से तस्वीरें देखने के लिए कहा और जज इस बात पर सहमत हुए कि तस्वीरें से नहीं दिखाती हैं कि वे रहने योग्य हैं।
अरुण भारद्वाज ने तब कहा कि केवल कुछ ही रहने योग्य नहीं हो सकते हैं लेकिन अधिकांश हैं। संजय पारिख जी ने उनके इस दावे को खारिज कर दिया कि लगभग सभी ब्लॉक रहने योग्य नहीं हैं। इसलिए, प्रत्येक ब्लॉक के रहने योग्यता का निर्धारित किया जाना चाहिए।
न्यायाधीशों ने तब निरीक्षण के लिए एक सीविल इंजीनियर और आर्किटेक्ट नियुक्त करने का आदेश दिया और रिपोर्ट पेश करने के लिए 6 हफ्ते का समय दिया।
2) संजय पारिख जी ने यह भी कहा जब तक डबुआ रहने के लिए फिट नहीं होते हैं, तब तक उन्हें सोलेशियम मिलना चाहिए। इस पर जजों ने यह आदेश दिया कि अगर मकान रहने लायक नहीं पाए जाते हैं तो सोलेशियम की राशि जारी रखनी होगी।
संजय पारिख जी ने यह भी विचार दिया कि उन लोगों के लिए जो डबुआ में जाना चाहते हैं, 10,000 जमा राशि रुपए को सोलेशियम मे से काटा जा सकता है । लेकिन अरुण भारद्वाज ने इसका विरोध किया और जज भी इससे सहमत नहीं हुए ।
3) न्यायाधीश ने आदेश दिया है कि लोगों को 4 सप्ताह के भीतर आवंटन पत्र प्राप्त करना होगा। आवंटन लेने के समय किसी को कोई पैसा नहीं देना होगा। जिन परिवार ने पैसे की वजह से आवंटन नहीं लिया वह परिवार MCF ऑफिस जाकर अपना आवंटन पत्र ले सकते हैं ।
4) जिन लोगों की बैंक डिटेल सही नहीं है,उन्हें एमसीएफ को सही डिटेल देनी होगी ताकि उन्हें अपनी सोलेशियम राशि मिल सके।
5) पुराने खोरी गांव के निवासियों का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील संजय उपाध्याय ने भूमि अधिकारों के लिए तर्क देते हुए कहा कि वे 1980 से यहां हैं। जजों ने यह कहते हुए उनका केस नहीं सुना कि जंगल का केस बंद कर दिया गया है।
हमें खोरी गांव आंदोलन को जारी रखना है
हार नही मानेंगे,लड़ेंगे और जीतेंगे
टीम साथी