Update 2 October

खोरी अपडेट (152)

02-10-2022

जिंदाबाद साथियों!

खोरी गांव के सभी साथियों को गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं ।

जैसा की आप लोगों को मालूम हैं 1009 पात्र लोगो को 2000 प्रति महीने के हिसाब से शोलेसियम राशि जल्द मिल सके इसके लिए हस्ताक्षर कराया गया था ।टीम साथी की तरफ से 27 सितंबर 2022 को MCF (नगर निगम फरीदाबाद) ऑफिस जाकर यह पत्र जमा करा दिया है । साथ ही कहा गया है पैसा जल्द से जल्द लोगों को भेजा जाए ताकि जो लोग आर्थिक कारणों की वजह से पैसे जमा नहीं कर पा रहे वह भी यह राशि जमा कर के अपना आवंटन पत्र ले सके।

हस्ताक्षर पत्र की एक कॉपी हमने वकीलों को भी दे दिया है ताकि वह भी यह मामला कोर्ट के सामने रख सके I साथ ही हमे ये जानकारी भी मिली है की अभी भी काफी ऐसे लोग है जिन्होंने अभी तक अपने बैंक की सही जानकारी MCF के सामने प्रस्तुत नहीं किया है । आप लोगो से आग्रह है कि समय निकल कर जल्द से जल्द MCF के कार्यालय जा कर अपने बैंक की सही जानकारी जमा करा दे।

हमारा अदालती मामला, रेखा,पिंकी,पुष्पा बनाम भारत सरकार और अन्य, [रिट याचिका संख्या 788/2021], की सुनवाई इस सप्ताह होनी थी, लेकिन अन्य मामलों के कारण, इसकी सुनवाई नहीं हो पाई । हमारे वकीलों ने इसकी तत्काल सुनवाई के लिए एक लिखित अनुरोध भेजा जिसके बाद हमें अगली तारीख 11 अक्टूबर की मिल गई है । इस बार हमारे पास नए न्यायाधीश हैं क्योंकि खानविलकर सेवानिवृत्त हो गए हैं। हमें उम्मीद है कि ये नए जज पुराने जजों से बेहतर होंगे। 11 अक्टूबर की सुनवाई की पूरी जानकारी हम आपको खोरी अपडेट के माध्यम से सूचित करेंगे ।

हार नही मानेंगे,लड़ेंगे और जीतेंगे ✊

टीम साथी