Update 26 July

खोरी अपडेट (146)

26-07-2022

जिंदाबाद दोस्तो!

नगर निगम फरीदाबाद के ई पोर्टल पर दो नोटिस और जानकारी उपलब्ध है। आपकी सुविधा के लिए वह हम खोरी अपडेट के साथ भेज रहे हैं।

1– इसमें 1009 लोगों को जो फ्लैट मिले हैं उनके फ्लैट नंबर की जानकारी दी गई है।

2– जिन्होंने अभी तक अपने फ्लैट का एलॉटमेंट लेटर नहीं लिया है। वह अपने अलॉटमेंट लेटर नगर निगम के दफ्तर, बीके चौक से जाकर ले ले।

हमारा एक सुझाव है कि कोई भी अभी फ्लैट के लिए अभी 10,000 रुपए जमा ना करें। नगर निगम द्वारा फ्लैट सुरक्षित होने का सर्टिफिकेट देने के बाद ही पैसा जमा करें।

खोरी गांव के साथ और सहयोग में

टीम साथी