खोरी अपडेट (141)
08-07-2022
जिंदाबाद दोस्तों
“जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय” एनपीएम की ओर से खोरी गांव तोड़े जाने के बाद चल रहे संघर्ष पर 2 दिन का ऑनलाइन कार्यक्रम हो रहा हैं।
इन ऑनलाइन कार्यक्रमो में पहले दिन “खोरी गांव युवा संसद” होगी। दूसरे दिन खोरी गांव से जुड़े पूरे विस्थापन और 1 साल के संघर्ष पर बात रखेंगे। यह दोनों कार्यक्रम यूट्यूब पर ऑनलाइन रहेंगे। हम आपको यूट्यूब चैनल का लिंक भेजे हैं।
आप इस पर 6 बजे क्लिक कीजिए और कार्यकम को देखिए।
एनएपीएम का यू ट्यूब लिंक ये है।
https://www.facebook.com/NAPMindia/
टीम साथी का यू ट्यूब लिंक ये है।
https://www.youtube.com/c/teamsaathi
आप कल शनिवार 9 जुलाई की शाम 6:00 से 8:00 युवा संसद में खोरी गांव के युवाओं से उनके संघर्ष उनकी स्थिति और उनके सोच को सुने।
रविवार 10 जुलाई की शाम 6:00 से 8:00 बजे तक खोरी गांव की संघर्ष के साथ रूबरू हो जाए।
अपना हक लेकर रहेंगे आज नहीं तो कल
टीम साथी
9 July poster below


You must be logged in to post a comment.