Update 7 June

खोरी अपडेट (130)

07-06-2022

जिंदाबाद दोस्तों!

7 जून खोरी गांव की बर्बादी का दिन है। साल भर पहले इसी दिन सर्वोच्च न्यायालय का आदेश आया था। जिस के कारण आज भी उजाडे गए सभी परिवार बहुत खराब स्थिति में है। खोरी गांव के बाशिंदों ने आज इस दिन को काला दिन माना।

इस आदेश के विरोध स्वरूप आज खोरी गांव में सूखे पेड़ों पर काली पत्तियां लगाई। जहां लोगों के बरसों के सपने, जिंदगी भर की कमाई को बुलडोजर ने रौंद दिया था।

शाम के समय खोरी गांव से उजाड़े गए बच्चे, युवा, स्त्री, पुरषों ने दिल्ली हरियाणा बॉर्डर के साथ खोरी गांव के तोड़ दिए गए हनुमान मंदिर बिलाल मस्जिद तक मौन जुलूस निकाला।
एक हाथ में काली पट्टी बांधे, काले झंडे उठाकर और दूसरे हाथ में सर्वोच्च न्यायालय व हरियाणा सरकार द्वारा किए गए अन्याय की बाते, बहुत सारे प्रश्न लिखकर उठाए हुए थे।
जुलूस के समापन पर गीत गाए गए, खोरी गांव जिंदाबाद, अपना हक लेकर रहेंगे आज नहीं तो कल, सर्वोच्च न्यायालय न्याय करो, हरियाणा सरकार न्याय करो, खोरी वासी रहेंगे पर्यावरण बचेगा जैसे नारे लगाए। उसके बाद हमारे भविष्य की आशा के प्रतीक में सबने बॉर्डर पर मोमबत्तियां जलाई।

आप सभी से फिर अपील है कि ट्विटर, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और सब सोशल मीडिया पर किसी भी तरह अपनी आवाज़ उठाएं।

अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा!

खोरी गांव के साथ और सहयोग में

टीम साथी