Update 1 June

खोरी अपडेट (126)

01-06-2022

जिंदाबाद दोस्तों

आज की परिस्थिति में जरूरी हो गया है कि कुछ बातें हम आपके सामने रखें।

हम बधाई देना चाहेंगे नेता जी को जिन्होंने खोरी वासियों को यंही पर जमीन दिलाने का वादा किया है।
वह अपनी बात को सही सिद्ध करें। हमारी यह दुआ है। बस दुख इस बात का है कि वह जब पूरी खोरी को उजाड़ दिया गया वे तब आए। तो भी उनका स्वागत है।
जो भी खोरी के लोगों के लिए काम करें सच्चा काम करें वह अच्छा।

साथियों, अदालत की लड़ाई एक स्तर पर जारी है। कोई भी नया मुद्दा लेकर यदि अदालत में जाता है। तो अच्छा है। मगर उनको सभी बाते सबको बतानी चहिए और कोई आरोप झगड़ा तो बिलकुल ही नही होना चहिए। जब सबका लक्ष्य एक ही तो किस बात का झगड़ा?

टीम साथी ने जुलाई 2021 से एक नई बात खोरी गांव में शुरू की जो पहले नही होती थीं। जो भी हम करते रहे उसकी जानकारी हम खोरी अपडेट के माध्यम से सबको देते हैं। हमारे लिए कोई विरोधी नहीं है। हम सभी खोरी गांव से उजाड़े गए लोग हैं। वह किसी भी समूह में हो। हम सबके लिए बिना भेदभाव के काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। हम किसी को कहीं जाने से नही रोकते हैं।

हां, हम प्रश्न पूछेंगे और उसका उत्तर भी शांति से मिलना चाहिए। हम साथियों को सैकड़ों फोन आते रहे हैं। हमने सबको हर तरह से जवाब दिया है।

हमारे किसी भी मुकदमे में जो भी फैसला आएगा वह सभी पर लागू होगा।

अभी भी इस मुकदमे की वजह से कम से कम 1009 लोगों को नगर निगम फरीदाबाद ₹12,000 देने पड़ेंगे।

सैकड़ों लोगों को अभी पैसा मिला भी है। यह लड़ाई बहुत लंबी है क्योंकि सरकार ने पहले कोई सर्वे नहीं किया। यह रिकॉर्ड हर तरह से किसी भी मुकदमे में काम आएगा।

हजार की लड़ाई जीती है हजारों की लड़ाई जीतेंगे।

खोरी गांव जिंदाबाद

खोरी गांव के साथ और सहयोग में

टीम साथी