Update 16 May

खोरी अपडेट (121)

16-05-2022

जिंदाबाद दोस्तों

साल बीतने को आया मगर जिन 1009 लोगों को एमसीएफ ने पुनर्वास के काबिल माना था उनका भी पुनर्वास अभी तक नहीं किया है। ना डबुआ के फ्लैट तैयार है ना लोगों को आर्थिक सहायता का पैसा मिल पाया है।

सर्वोच्च न्यायालय के 31 मार्च 2022 और 26 अप्रैल 2022 के आदेशों में खोरी गांव की जमीन खाली करके वहां पर पेड़ लगाने का आदेश था। मगर उसमें आर्थिक सहायता भी सभी 1009 लोगो को तुरंत देनी और डबुआ के फ्लैट पूरी तरह तैयार करके व उनकी ढांचागत सुरक्षा का पत्र देने की बात भी थी।

जिनको भी फ्लैट का लेटर मिला है। उनसे पैसा जमा कराने के लिए कहा गया है। यह सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन नहीं है।

इसी संदर्भ में हमारे केस संख्या 788/2021 की एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड सृष्टि अग्निहोत्री जी की ओर से एक पत्र नगर निगम कमिश्नर को आज भेजा गया है। जिसमें मुख्य रुप से कहा गया है कि :–

डबुआ फ्लैट की ढांचागत सुरक्षा की रिपोर्ट अभी तक हमको और लोगों को नहीं मिली है।

सभी पात्र व्यक्तियों को फ्लैट का कब्जा देते समय नगर निगम लोगो को एक पत्र दे जिसमें ढांचागत सुरक्षा की बात कही जाए और यह लिखा जाए कि फ्लैट सुरक्षित और रहने योग्य हैं।

आर्थिक सहायता भी उस तिथि तक की दी जाए।
फिर एक 10,000 रुपए की राशि भरने के लिए कोई समय सीमा दी जाए जैसे की 15 दिन हो।

पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि अमर उजाला दैनिक समाचार पत्र में नगर निगम के हवाले से बताया गया है कि फ्लैटों की सुरक्षा संबंधी रिपोर्ट आ गई है और फ्लैट सुरक्षित है। मगर अभी तक वह रिपोर्ट ना लोगों को दी गई है ना अदालत में ही जमा की गई है।

माननीय सर्वोच्च न्यायालय पुनर्वास प्रक्रिया की निगरानी कर रहा है इसलिए यह रिपोर्ट न्यायालय में और प्रभावित व्यक्तियों को तथा याचिकाकर्ता को भी मिलनी चाहिए।

फ्लैट की सुरक्षा संबंधी रिपोर्ट पर लोग जब अपनी प्रतिक्रिया ना दे दे तब तक उनसे ₹10000 की राशि लेना माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के खिलाफ होगा और अमानवीय है। जिन लोगों को आर्थिक सहायता अभी तक नहीं मिली है। उनको इसका भुगतान करने के लिए तुरंत कदम उठाया जाए।

जब फ्लैट जब फ्लैट हर तरह से तैयार हो जाएं और उनको भौतिक रूप से फ्लैट मिल जाए उसके बाद ही वह बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

फिलहाल जब तक डबुआ फ्लैटों की सुरक्षा संबंधी रिपोर्ट नहीं मिल जाती, उस पर हम अपनी प्रतिक्रिया नहीं दे देते और इस पत्र में भेजी हुई बातें पूरी नहीं होती तब तक किसी को भी पैसा जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

कोई शंका हो तो आप फोन कर लीजिए या लिख करके पूछ लीजिए।

आगे की जानकारी के लिए पढ़ते रहिये, सुनते रहिए ख़ोरी अपडेट।

खोरी गांव के साथ और सहयोग में

टीम साथी