Update 29 April

खोरी अपडेट (118)

29-04-2022

जिंदाबाद दोस्तों!

फिलहाल 1009 लोगों को एमसीएफ राधास्वामी में घोषित योजना के अनुसार फ्लैट के कागज दे रही है।

सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार कल 30 अप्रैल की सुबह 9:00 बजे डबुआ कालोनी में ब्लॉक नंबर 13 व 14 में से कुछ लोगों को औपचारिक रूप से फ्लैट आवंटन का पत्र और कब्जा प्रस्ताव पत्र दे रही है। जिसकी सूची एमसीएफ ने हमारी वकील सृष्टि अग्निहोत्री जी को भेजी है। जो हम इसके साथ आपको भेज रहे हैं।

फ्लैट का वास्तविक कब्जा यानी आप फ्लैट में रह सके यह तभी संभव होगा जब एमसीएफ फ्लैट की सही स्थिति होने का सर्टिफिकेट देगी। जो 10 मई सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट केस की तारीख के बाद होगा।

फ्लैट पर वास्तव में कब्जा लेने के लिए एक शपथ पत्र आपको बनवाकर देना होगा जिसके बाद आपको फ्लैट का वास्तविक कब्जा मिल पाएगा।

इस बारे में हम आपको पूरी जानकारी दोबारा दे देंगे।

कोई शंका हो तो आप फोन कर लीजिए या लिख करके पूछ लीजिए।

हजार की लड़ाई जीती है। हजारों की लड़ाई बाकी है। काम चालू है।

आगे की जानकारी के लिए पढ़ते रहिये, सुनते रहिए ख़ोरी अपडेट।

खोरी गांव के साथ और सहयोग में

टीम साथी