Update 11 April

खोरी अपडेट (113)

11-04-2022

जिंदाबाद दोस्तों!

आपको पुनः याद दिलाने के लिए संदेश भेज रहे हैं कि जिन खोरी वासियों ने शपथ पत्र के साथ अपनी बैंक डिटेल सही नहीं भेजी थी उनकी लिस्ट हमने आपको  भेजी थी।

ऐसे लोग आज राधा स्वामी जाकर एमसीएफ के कर्मचारी श्री ब्रह्मा जी के पास अपने बैंक की डिटेल जमा करें। किसी भी परेशानी में हम को फोन करें ।
आप जल्दी बैंक डिटेल्स जमा करें ताकि आर्थिक सहायता का पैसा आपको मिल सके।
आगे की जानकारी के लिए पढ़ते रहिये, सुनते रहिए ख़ोरी अपडेट।

खोरी गांव के साथ और सहयोग में

टीम साथी