Update 9 April

खोरी अपडेट (112)

09-04-2022

जिंदाबाद दोस्तों!

जिन खोरी वासियों ने शपथ पत्र के साथ अपनी बैंक डिटेल सही नहीं भेजी थी उनकी लिस्ट हम दोबारा भेज रहे हैं। 
नगर निगम फरीदाबाद के मुख्य वास्तुकार श्री ढिल्लन ने हमारी वकील सृष्टि जी को बताया है कि प्रत्येक कार्य दिवस पर यानि सोमवार से राधास्वामी पर सुबह 10:00 से शाम 5:00 तक एमसीएफ के एक कर्मचारी श्री ब्रह्मा जी बैठेंगे।
जिनका इस लिस्ट में नाम है। वे राधास्वामी में जाकर अपने खुद के बैंक की डिटेल जमा करवा दें।
ध्यान दीजिए कि जिन्होंने खाता नहीं खुलवाया था उन्होंने अपना खाता बैंक में या कहीं खुलवा लिया होगा तो आप अब अपने खाते की बैंक डिटेल जमा करा दीजिए।
आप लोग सोमवार को राधास्वामी में जाकर की बैंक डिटेल तुरंत जमा करा दें। जितनी जल्दी बैंक डिटेल्स जमा करेंगे, उतनी जल्दी ही पैसा मिल जाएगा।

नगर निगम ने अपनी पोर्टल पर 1403 वाली लिस्ट भी  डाल दी है।

आगे की जानकारी के लिए पढ़ते रहिये, सुनते रहिए ख़ोरी अपडेट।

खोरी गांव के साथ और सहयोग में

टीम साथी