खोरी अपडेट (111)
07-04-2022
जिंदाबाद दोस्तों
पंजाब भूमि संरक्षण कानून, (1900) यानी पीएलपीए पर टीम साथी की ओर से बनाई गई एक छोटी सी फिल्म “तोड़ा क्यों?” को आज ख़ोरी गांव से इस कानून के नाम पर उजाड़े गए लोगों को दिखाई गई। यह फिल्म अब आप यूट्यूब पर भी देख सकते हैं। फिल्म का लिंक हम साथ भेज रहे हैं।
आइए देखिए और जानिए। संघर्ष बहुत लंबा है इसलिए सबको कानूनो को भी जानना जरूरी है।
आगे की जानकारी के लिए पढ़ते रहिये, सुनते रहिए ख़ोरी अपडेट।
खोरी गांव के साथ और सहयोग में
टीम साथी