खोरी अपडेट (99)
07-03-2022
दोस्तों जिंदाबाद!
टीम साथी की कोशिशें जमीन पर उतरी:
प्रतिदिन 100 लोगों को आर्थिक सहायता भेजी जाएगी
नगर निगम फरीदाबाद ने डबुआ कॉलोनी की विजिट के समय हमारे वकील श्री संजय पारीख जी ने कहा था कि आर्थिक सहायता तुरंत भेजना शुरू करेंगे। इसी क्रम में एमसीएफ ने खबर दी है:–
1- 1403 की लिस्ट में से लगभग 1,100 लोगों आर्थिक सहायता व डबुआ कॉलोनी के फ्लैट देने के लिए नगर निगम ने सही माना है।
2- इसके लिए प्रतिदिन एमसीएफ 100 लोगों की आर्थिक सहायता उनके अकाउंट में डालेंगे। जिनकी लिस्ट वह हमें भेजेंगे। वह लिस्ट हम ख़ोरी अपडेट में भेजते रहेंगे। पहली लिस्ट इस अपडेट के साथ भेज रहे हैं।
3-जिनका नाम इस लिस्ट में है वो अपने बैंक में चेक कीजिएगा। हमे भी सिर्फ वे ही खबर करे जिनके पैसे आ जाए।
4- अभी वे शायद 5000 भेजेंगे फिर जब आप उनको बता देंगे कि पैसे आ गए तो बाकी की रकम भेजेंगे। ऐसा एमसीएफ ने कहा है।
5-नगर निगम वाले एक फोन नंबर देंगे जिस पर आप खबर दीजिए कि आपके अकाउंट में पैसे आ गए। हम आपको वह नंबर मालूम होते ही भेजेंगे।
6-जिनके बैंक अकाउंट नहीं मिल पाए हैं उनको नगर निगम वाले डीडी बना कर देंगे ऐसा भी कहा है।
हां ये आर्थिक सहायता, जो सर्वोच्च न्यायालय ने पुनर्वास नीति को चुनौती देने वाले मुकदमे
“शांति, अनीता, बीना ज्ञान, सरोज पासवान व बब्बो बनाम भारत सरकार व अन्य” का निपटारा करते समय 22 नवंबर को अपने आदेश में कहा था कि पात्र परिवारों को 2000 माह का किराया 6 महीने तक दिया जाए। यह वही है। यह किसी भी तरह का कोई मुआवजा नही है।
ख़ोरी अपडेट ध्यान से सुनते ही पढ़ते रहिए।
बाकी के लोगो के लिए काम जारी रहेगा। हिम्मत नही हारेंगे।
ख़ोरी गांव के साथ और सहयोग में
टीम साथी