Update 11 February

खोरी अपडेट (94)

11-02-2022

दोस्तों जिंदाबाद!!

सर्वोच्च न्यायालय में इस महीने में भी 1 फरवरी 2 फरवरी 8 फरवरी और 10 फरवरी को हमारा केस लगा था। मगर सुनवाई पर नहीं आया।

हम इंतजार कर रहे हैं कि कब नगर निगम फाइनल लिस्ट भेजें ताकि आगे की  कार्यवाही हो सके।

जब तक कोई फाइनल लिस्ट नहीं आएगी तब तक किसी भी तरह की आगे की कार्रवाई करना फिजूल है।

पुनर्वास नीति के कागज में भी लिखा है कि अगर नाम नहीं आता है तो फिर आपको अपील करना चाहिए। अपील तभी तभी हो सकती है जब फाइनल लिस्ट आये।

जिनके नाम लिस्ट में नहीं आ पाए उनको अभी फिलहाल किसी तरह की अपनी आईडी या कागजात किसी को देने की जरूरत नहीं है। नये केस की भी कोई जरूरत नही है।

हां यह बात पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहे हैं कि यदि फाइनल लिस्ट में नाम नहीं आता तो उसकी आगे की कार्यवाही कानूनी कार्रवाई हम बताएंगे। जैसा की अभी तक बताते आए हैं।

यह बात ध्यान देने योग्य है कि नगर निगम ने जो डबुआ कॉलोनी के फ्लैट और आर्थिक सहायता के लिए 1403 की लिस्ट जारी की थी उसमे 3011 नाम वही है जो ई पोर्टल पर टीम साथी के युवाओं ने चढ़ाए थे। इसलिए आपको अपने कागजात कंही देने की जरूरत नही।

ख़ोरी गांव के साथ और सहयोग में 

टीम साथी