खोरी अपडेट (85)
20-01-2022
दोस्तों जिंदाबाद!!
जिंदाबाद कहना आज बहुत जरूरी हुआ।
सरकार ने 14 जुलाई 2021 से जो तोड़फोड़ शुरू की तब से अब चौथी बार तोड़फोड़ है। यानी कि लोगों के मकान तोड़े, घर का सामान तोड़ा, उनकी बची खुची चीजें तोड़ी और उनके शरीरों को भी तोड़ा।
सर्वोच्च न्यायालय, जिसके सामने सारी सच्चाईया रखी गई है। मगर उन्होंने उन पर अभी तक ढंग से गौर नहीं किया। वरना क्या कारण होता कि फरीदाबाद में 123 जगह जो कि जंगल में आती हैं उनमें से सिर्फ ख़ोरी पर ही बार बार हमले हुए?
सर्वोच्च न्यायालय अगर सच्चाई जानता समझता तो वह खोरी गांव के लोगों के साथ अन्याय में शामिल नहीं होता।
खैर! ख़ोरी गांव के मजदूर महिला पुरुषों को फिर से बहुत जिंदाबाद कि उन्होंने बंद गर्म कमरों में बैठकर कार्यवाही सुनने वाले न्यायाधीशों के आदेशों को कड़कड़ाती ठंड में अपने पर लाठी खाकर झेला।
हमने पाया कि बहुत लोगों को चोटें आई हैं। कई लोग ऐसे भी हैं जो इलाज नहीं करा पाए और कहीं कहीं जाकर के पड़े हुए हैं। आज टीम साथी उनके इलाज की व्यवस्था में भी रही।
एक छोटी सी फिल्म 19 तारीख की सच्चाई बताते हुए भेज रहे हैं।आप भी इस फिल्म को देखिएगा और आगे भी भेजिएगा।
https://www.youtube.com/watch?v=GOJFSoqHXZo
एक छोटा सा निवेदन और है कि जिन लोगों के पास पहले से ही अलॉटमेंट लेटर हैं और उनके नाम लिस्ट में नहीं आए हैं। वह कृपया करके हमारे को अपने नाम, जो सीरियल नंबर उस पर लिखा है और फोन नंबर भेज दीजिएगा।
संभव हो तो एलॉटमेंट लेटर का फोटो ही भेज दीजिएगा। हम एमसीएफ को इस पर कार्यवाही करने के लिए भेजेंगे।
ख़ोरी गांव के साथ और सहयोग में
टीम साथी