Update 13 January 

खोरी अपडेट

दोस्तों जिंदाबाद!!

टीम साथी की ओर से आपको बैसाखी, मकर संक्रांति, खिचड़ी, पोंगल और भी तरह-तरह के त्योहारों की बहुत बधाई। देशभर में नई फसल के साथ जुड़े त्योहार आप सबको बहुत मुबारक हो।

हमने ख़ोरी गांव की यादों पर चित्र बनाने के लिए आपको कहा था। उसका समय अभी 21 जनवरी तक कर दिया है। आप आराम से समय निकालिए, अपनी खोरी की यादों को कागज पर उतारे और नीचे दिए गए लिंक पर ही भेजे। कहीं और भेजेगे तो उसका कोई अर्थ नहीं है।

तो आप तैयारी कीजिये। एक ड्राइंग शीट पर रंगों से, पेंसिल से या पेन से किसी भी तरह से एक चित्र, खोरी गांव पर बनाइए।

चित्र बनाते हुए आपका एक फोटो और आपके अपने चित्र का पीडीएफ बनाकर हमे 21 जनवरी, शुक्रवार शाम 4:00 बजे तक नीचे दिए लिंक पर व्हाट्सएप कर दीजिए। कोई परेशानी हो तो हमें सीधे कॉल कीजिए।

https://wa.me/+918920351002

किसी और ग्रुप पर फोटो ना भेजे।
सीधे यंही भेजे। चित्र के पीछे अपना नाम, अपना टेलीफोन नंबर और उम्र भी लिखकर उसका फोटो अलग से भेजें।

चित्र बनाने वाले को हम टीम साथी की ओर से एक छोटा प्यारा सा उपहार भेजेंगे। सभी चित्र हमारे ब्लॉग पर प्रदर्शित की जाएंगे। इन चित्रों और भी तरह से प्रदर्शित किया जाएगा। 

हिम्मत नहीं हारेंगे, अपना हक लेकर रहेंगे। आज नही तो कल।

खोरी गांव के सहयोग में

टीम साथी