ख़ोरी अपडेट
14-12–2021
जिंदाबाद!
साथियों
लंबी कथा तो फिर बताएंगे। मगर फिलहाल इतना जरूर है कि डबुआ कॉलोनी में जिनको फ्लैट मिलना पक्का हुआ, उनको सॉल्यूशन की यानी आर्थिक सहायता की राशि दी जाएगी। ऐसा नगर निगम फरीदाबाद ने माना था।
उन्होंने यह भी कहा कि वह राधा स्वामी पर अपना कार्यालय खोलेंगे। लोगों की चिट्ठियां लेंगे। मगर कल 13 दिसंबर को जब वँहा काफी लोग गए तो वहां पर ऐसी स्थिति नहीं थी। उनके कागज नहीं लिए गए। राधास्वामी वालों ने उनको मना किया।
इस पर हमने सारी जानकारी एमसीएफ के वकीलों को भेजी कि आप जो कह रहे हैं ऐसा नही हुआ।
14 दिसम्बर को जानकारी मिली कि राधास्वामी में चिट्ठियां ली जा रही हैं। याद रखें कि जो भी आप कागजात देते हैं उसकी रसीद जरूर लें, जो चिट्ठी दे उसकी एक दूसरी कॉपी पर उनके हस्ताक्षर मोहर या कोई टोकन नंबर जरूर लें।
हम इसकी पूरी जानकारी फिर मालूम करेगे। आपको दोपहर 12:00 बजे तक फिर से एक छोटा सा अपडेट भेजेंगे।
फिलहाल आर्थिक सहायता की चिट्ठियों को लिखने के लिए
1-बंगाली कॉलोनी में सोनू भाई व साथी
2-ठेके वाली गली पर रेखा बहन व साथी
3- इस्लाम चौक पर मुस्कान कुमारी व साथी
4-हनुमान मंदिर पर अनिकेत भाई व साथी
आपके सहयोग के लिए बैठेंगे ही। हम ईमेल द्वारा आपकी चिट्ठियां तो नगर निगम फरीदाबाद को भेज ही रहे हैं।
हिम्मत नहीं हारेंगे, अपना हक लेकर रहेंगे। आज नही तो कल।
खोरी गांव के सहयोग में
टीम साथी