Update 11 December 

ख़ोरी अपडेट

11-12–2021

साथियों जिंदाबाद!

नगर निगम फरीदाबाद के वकील अरुण भारद्वाज जी के साथ जो बैठक हुई उसमें तीन बातें निकल कर आई हैं ।

1–राधा स्वामी परिसर में सोमवार से नगर निगम फरीदाबाद द्वारा एक काउंटर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक फिर से खोला जाएगा।

आप डबुआ कालोनी के लिए पहले से जमा किए गए आवेदनों में किसी भी कमी या गलती को ठीक करने या उसमें कोई कागजात जुड़वाना हो तो वँहा जा सकते हैं।

2–किसी भी अनसुलझे मुद्दे पर या अन्य शिकायतें भी वँहा दी जा सकती हैं। यदि संभव हो तो शिकायतों को कोई इकट्ठा करके दे दे। शिकायत की रसीद एक फोटोकॉपी पर एक लिया जाना चाहिए।

3– सोलेशियम यानि आर्थिक सहायता के लिए आवेदन राधा स्वामी केंद्र में एमसीएफ काउंटर पर जाकर दिए जाए। 

कल रविवार को भी टीम साथी के सहयोगी, आर्थिक सहायता के लिए चिट्टियां लिखने का काम करेंगे।
मगर उन चिट्ठियों को हम राधास्वामी में जाकर जमा भी करेंगे।

आज की बातचीत से यह स्पष्ट भी हुआ है कि जिनको डबुआ कॉलोनी में मकान मिले है। सरकार उनको ही आर्थिक सहायता देगी। 

हिम्मत नहीं हारेंगे, अपना हक लेकर रहेंगे। आज नही तो कल।

खोरी गांव के सहयोग में

टीम साथी