20-11-2021
“चिट्ठी आंदोलन” जी हां दोस्तों!
हम हर लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज उठाएंगे हम कल से चिट्ठी आंदोलन शुरू कर रहे हैं। हाथ से लिखकर भेजेंगे चिट्टियां। अपनी समस्याएं नगर निगम फरीदाबाद और हरियाणा सरकार को भेजेंगे।
21 नवंबर, रविवार को 11:00 से 3:00 तक हम खोरी गांव में हनुमान मंदिर वाली जगह पर बैठेंगे। जिस किसी की भी जो समस्या है, वह कैसे लिखें? इस पर सहयोग करेंगे। जो नहीं लिख सकते उनके लिए युवा साथी चिट्टियां लिखेंगे।
आइए हम सरकार को बताए कि खोरी गांव मात्र जमीन पर बसी जगह नहीं है वह एक ताकत है जो कभी नही डिगेगी। तो आइए हम चिट्ठी आंदोलन की शुरुआत करते हैं।
हमारा नारा रहेगा—
हिम्मत नहीं हारेंगे, अपना हक लेकर रहेंगे। आज नही तो कल।
खोरी गांव के सहयोग में
टीम साथी