Update 17 November 2021

ख़ोरी अपडेट

17-11-2021

जिंदाबाद!

साथियों

अभी “शांति देवी बनाम भारत सरकार” वाले मुकदमे का पूरा लिखित फैसला सर्वोच्च न्यायालय से नहीं आया है। इसलिए आधे अधूरे संदेशों और मीडिया द्वारा फैलाई जा रही नकारात्मक खबरों से बिल्कुल परेशान ना हो। डबुआ कॉलोनी का फ्लैट लेना हमारी लड़ाई नही थी।

हमारी लड़ाई उस हक की लड़ाई है जिस हक को पूरी तरह नकार कर हमको यहां से बिना सर्वे किए उखाड़ दिया गया था। फैसला आने पर उसके अध्ययन के बाद हम आपको उसकी पूरी खबर भेजेंगे।

एक महत्वपूर्ण सूचना:
“अमन की पहल” संगठन के सहयोग से हम खोरी गांव से उजाड़े गए 28 बच्चों का 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन में दाखिला करवा चुके हैं। दाखिला कराने के इच्छुक बच्चों की एक लिस्ट अभी मौजूद है।
हम इसीके लिए आपसे अपील करेंगे कि जो अपने बच्चों का या स्वयं कोई विद्यार्थी इग्नू, दिल्ली विश्वविद्यालय या जामिया विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, वे अपना नाम, कहां रहते हैं, किस विषय में दाखिला लेना चाहते हैं? ये सब लिखकर भेज दीजिए।

मगर और कोई फोन या किसी भी तरह की जानकारी या किसी भी तरह की चर्चा इस नंबर पर नहीं होगी। हम आपको किसी एक जगह पर एकत्रित करेंगे। आपसे बातचीत करेंगे। जिसके आधार पर हम तय करेंगे कि किस बच्चे का दाखिला हम कर सकते हैं? 

खोरी गांव के उजाड़े जाने से पढ़ने वाले विद्यार्थियों का भविष्य खराब ना हो, हमारा यह भी एक उद्देश्य है आइए मिलकर कदम बढ़ाते हैं। 

हमारा नारा है।
हिम्मत नहीं हारेंगे, अपना हक लेकर रहेंगे। आज नही तो कल।

खोरी गांव के सहयोग में

टीम साथी