Update 31 October 2021

ख़ोरी अपडेट

31-10-2021

जिंदाबाद!

साथियों

हम खोरी गांव में रहते थे यह सिद्ध करना जरूरी है। आप किसी भी मुकदमे में विश्वास करें। मगर हरियाणा सरकार के  e-portal पर आप का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। भले ही आप के पास दिल्ली के ही कागजात हो, मगर क्योंकि आप  हरियाणा की जमीन पर रहते थे। अगर फार्म रिजेक्ट भी हो जाता है तो इस तरह से हम ख़ोरी गांव से उजड़ो कि लिस्ट में आ तो जाएंगे। दिल्ली हरियाणा के बॉर्डर का मामला बहुत लंबा है। इसके बारे में भी सर्वोच्च न्यायालय में अभी कानूनी लड़ाई जारी है। यह ई पोर्टल  शांति देवी बनाम भारत सरकार वाली मुकदमे में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर बना है।

अपने रहने के और पुनर्वास की अधिकार के लिए जरूरी है कि हम ई पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। 

नीचे दिए लिंक से आप खुद भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हम को फोन करिए हम फोन पर भी आपकी मदद करेंगे। हमारे पास आइए हम आपका रजिस्ट्रेशन भी तुरंत करेंगे।

15 नवंबर तारीख निकट आ गई है। त्यौहार तो चलेंगे ही, मगर साथ साथ में हम यह काम भी तुरंत और जरूर कर लें।

याद रखिये जिन्होंने राधास्वामी में फार्म भरवाया है या पहले ही कहीं किसी के माध्यम से फार्म भरवाया है तो वे ई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाये क्योंकि किसी  भी जगह रजिस्ट्रेशन करना एक ही बात है ।

हम लिंक  पुनः आपको भेज रहे हैं ।

https://faridabad.nic.in/faridabad-rehabilation-proforma/

खोरी गांव के सहयोग में

टीम साथी