ख़ोरी अपडेट
25-10-2021
जिंदाबाद!
साथियों
आप भी रोज सुन सुन के परेशान हो गए जिंदाबाद साथियों, जिंदाबाद साथियों। जबकि आबाद नही रह पा रहे। अपने ही बनाये मकानों की ईंटे साफ करके बेचनी पड़ रही है। मगर हमें हिम्मत को बनाए रखना है। ई पोर्टल की बात से बोर जरूर हो गए होंगे।
मगर यह मुख्य बात हैं की 15 नवंबर अभी तक आखिरी तारीख बताई गई है। इसलिए उसके पहले हम ई पोर्टल पर फॉर्म जमा करले।आखरी समय पर दिक्कत होगी इसलिए पहले ही जल्दी काम करले। आप हमें फोन कीजिए हम फोन पर भी फार्म भरने का यानि रजिस्ट्रेशन का काम करवा देंगे ।
फिर से बताना चाहेंगे कि जिन्होंने ई पोर्टल वाले फार्म पर हस्ताक्षर करके दोबारा अपलोड नहीं किया है, उनके फार्म नहीं माने जाएंगे। साथी आपको रोज की तरह वहीं मिलेंगे। उनके पास जाइए, फार्म लीजिए, साइन कीजिए, अपलोड कीजिए ताकि आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो सके।
हिम्मत नही हारेंगे।
खोरी गांव के सहयोग में
टीम साथी