ख़ोरी अपडेट
23-10-2021
साथियों
जिंदाबाद!
खोरी गांव में तोड़फोड़ जारी है। पहले जिंदगी भर की कमाई से खरीदी जमीन पर बने मकान तोड़ दिए गए। अब तिरपालों नीचे लोगों की बची खुची बर्बाद जिंदगी को भी तोड़ने का सरकारी क्रम जारी है।
हां, बड़ी सरकारी गैर सरकारी बिल्डिंगों को, बड़े-बड़े फ्लैटों को, होटलों को, ऊंची इमारतों को और फार्म हाउसों को बचाने के लिए हरियाणा सरकार “पंजाब भूमि संरक्षण अधिनियम” को लागू करने से अब मना कर रही है। जबकि इसी के तहत ख़ोरी गांव, महालक्ष्मी डेरा व जमाई कॉलोनी के एक हिस्से को तोड़ा गया है।
मगर आपको ई पोर्टल पर अपने फार्म जरूर पूरे करने है। जिन्होंने नहीं भरा है। कृपया भर ले। जिन्होंने भर दिया है। वह कृपया उसके प्रिंटआउट पर साइन करके अपलोड कर दे। बिना ऐसा किए आपका रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं होगा।
कल 24 अक्टूबर, रविवार को आपके सहयोग के लिए टीम साथी की ओर से, साथी वहीं बैठे मिलेंगे जहां पहले आपने जाकर आपने फार्म भरवाए हैं। कृपया कल जाए और तुरंत फार्म भरने की प्रक्रिया पूरा कीजिए।
हमारी कोशिश है कि सब जानकारियां बाहर आती रहे। इसलिए हमने एक ब्लॉग बनाया है।
इस पर 7 जून 2021 से सुप्रीम कोर्ट के सभी आदेश, कार्यवाही, ख़ोरी अपडेट और खोरी गांव से संबंधित खबरें आदि मिलेंगी। टीम साथी की भी सारी जानकारी यंहा उपलब्ध है। धीरे-धीरे इसमें हम काफी कुछ डालेंगे। आप भी इस ब्लॉग पर अगर कुछ भेजना चाहते हैं तो इस ईमेल पर हमें भेजिए।
khorigaon.right2housing@gmail.com
खोरी गांव के सहयोग में
टीम साथी