खोरी अपडेट
07-10-2021
साथियों जिंदाबाद!
कल दोपहर 2:00 बजे सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्वास के लिए पात्रता का दायरा बढ़ाने पर चर्चा होगी। सरकार के जवाब पर हमारी ओर से जवाब दाखिल हुआ।
ई पोर्टल पर फार्म भरने के संबंध में एक जरूरी सूचना है कि टोकन नंबर मिलने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर उस पर हस्ताक्षर करके पुनः ई पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
टीम साथी के कार्यकर्ताओं ने जिनके भी ई पोर्टल पर फॉर्म भरे हैं। हम उनका प्रिंट आउट ले लेंगे और आपको कल जगह सूचित कर देंगे। आप वहां आइए। हस्ताक्षर कीजिए , वन्ही अपलोड कर दिया जाएगा।
इसका कोई खर्च आपको नहीं करना होगा।
यदि आपने कहीं और से भी कराया है या खुद किया है तो आप अपने आप इसका प्रिंटआउट लीजिए हस्ताक्षर कीजिए और अपलोड कर दीजिए।
समस्या होने पर हम आपके साथ हैं।
खोरी गांव की सहयोग में
टीम साथी