*09-08-2021*
3 अगस्त के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद नगर निगम कमिश्नर ने “khoricomplaints@gmail.com” यह ईमेल जारी किया है। रेखा पिंकी व पुष्पा बनाम सरकार वाले मुकदमे में वरिष्ठ वकील श्री संजय पारीख द्वारा नगर निगम के वकील को भेजे गए एक पत्र के जवाब में अभी-अभी 9 -8-2021 को यह जानकारी मिली है।
*हमे क्या करना चाहिए—*
खोरी गांव से जिनके घर तोड़े गए उनको रहने की, खाने की, तत्काल आवास की, समुचित पुनर्वास की व दिल्ली की तरफ भी जिनके घर गलत तरह से तोड़े गए हैं इस तरह की किसी भी समस्या के बारे में और अन्य समस्याएं हो इस इमेल के ऊपर में तुरंत भेजिए।
( यह संदेश सभी को भेजिए)
–रेखा, धर्मेंद्र, सुशांत मंडल, अभिषेक, कंचन चौधरी विमल भाई और साथी