Update 31 August 2021

*खोरी अपडेट* 

31 अगस्त 2021


साथियों जिंदाबाद!


हमें कुछ जानकारी और कुछ बातों की स्पष्टता दे रहे हैं।
1) अभी तक सरकार ने पुनर्वास नीति की कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं की है!* ना ही उसको कही वेबसाइट आदि पर रखा है। जबकि लोगों को किराया तक देने तक में परेशानी हो रही है।
2) खोरी गांव को उजाड़ते समय हरियाणा सरकार ने जंगल जमीन बचाने के नाम पर हिंदू, मुसलमान, सिख और ईसाई सभी को उजाड़ा है। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा व चर्च सब तोड़ दिए गए। सभी लोग समान रूप से इस समय भयंकर आर्थिक तंगी झेल रहे हैं।* उनके जीवन भर की कमाई मकान के रूप में खत्म हुई। जिससे जीवन यापन बहुत कठिन हो गया है।खोरी गांव के उजाड़ को सभी धर्म और जाति ने एक ही तरह से झेला है और वे सभी आज एक ही तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं।
3) खोरी गांव में कई तरह के लोग सर्वे कर रहे है। अदालतों में मुकद्दमे डालने की बात व नए वादों की बात हो रही है। रेखा बहन के नाम से भी पैसा लेकर फार्म भरने की बात सामने आई है।
 *हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमारे समूह द्वारा* 
— कभी कोई पैसा नहीं लिया गया है।
— ना ही हमने किसी सर्वे के लिए पैसे लिए है।
— ना ही हमें कोई कागजात इकट्ठे किए हैं। अभी इसकी कोई जरूरत नहीं लगती।
–हमने सिर्फ यह जानकारी इकठ्ठी करने की कोशिश की है कि लोगों के पास कौन-कौन से कागजात है और कहां के हैं? जब जरूरत होगी तब उनको संपर्क करके कागज सरकार को दिए जा सकते हैं।–ना ही हमने कोई राशन के लिए लोगों से कागजात भरवाए हैं। 
4) हम खोरी गांव के लोगों से अपील करना चाहेंगे कि वह मुकदमे या सर्वे के नाम पर किसी नाम पर पैसा ना दें। जो पैसा मांगे उनसे पैसे का हिसाब पूछे।कागजातों का क्या उपयोग कहां होगा सबूत मांगे?
5) हम अन्य सभी समूहो से जो खोरी गांव के लोगों के लिए सही रूप में काम कर रहे हैं कहना चाहेंगे कि हमारे सामने सिर्फ एक ही मकसद है  *”खोरी गांव के लोगों का सही पुनर्वास”* 
आइए सही पुनर्वास के लिए काम करें।


 *खोरी गांव के सहयोग में* 

रेखा, अभिषेक, बीना ज्ञान, सरोज पासवान, नीलेश, पिंकी, धर्मेंद्र व विमल भाई

Leave a comment