ख़ोरी अपडेट (186)
15-05-2023
जिंदाबाद साथियों!
जैसा की आप लोगों को मालूम है 2 मई की सुनवाई में न्यायाधीशों ने कहा कि वे 16 मई को होने वाली अगली सुनवाई में हमारे वकीलों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। नगर निगम आयुक्त को 16 माई को अगली सुनवाई में जुड़ने का आदेश दिया गया था कल देखना यह है कि कल की सुनवाई में क्या होता है इसका अपडेट सुनवाई के बाद भेजेंगे ।
नगर निगम द्वारा अपील प्रक्रिया में बहुत से परिवार अपना अपील फॉर्म नहीं जमा कर पाए हैं उनके लिए हमने अपील प्रक्रिया को 1 महीने आगे बढ़ाने की मांग की है। बाकी अपील प्रक्रिया से संबंधित कोई नई जानकारी आती है तो उसका अपडेट अलग से हम भेज देंगे। कल कोर्ट में इसके बारे में भी चर्चा होगी।
एमसीएफ़ ने हाल ही मे 245 पात्र परिवारों लिस्ट जारी किया था I जिसके ड्रॉ से सम्बंधित ऑफिसियल जानकारी की हम लगातार मांग कर रहे थे इसके उत्तर में आज उन्होंने वेबसाइट पर 76 परिवारों का लिस्ट अपलोड कर दिया है। यह लिस्ट हम अपडेट के साथ भेज रहे हैं। बाकी परिवारों का लिस्ट जारी करने के लिए हम उन्हें लगातार उनपे दबाओ बना रहे हैं।
14-5-2023 जंतर मंतर पर टीम साथी खोरी गाँव बिना पुनर्वास जबरन बेदखली के खिलाफ दिल्ली और देश के विभन्न संगठनों के साथ मिलकर आवस के अधिकार को बुलंद करते हुए प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति कार्यलय में ज्ञापन दिया गया । अगर अभी भी बह नहीं जागे मेहनतकश परिवारों के दर्द को अनदेखा करते रहे तो सत्ता का घमंड ही ले डूबेगा ।
जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
टीम साथी।