ख़ोरी अपडेट (184)
01-05-2023
जिंदाबाद साथियों!
कल 2 मई को हमारी कोर्ट की सुनवाई है। जिसकी तैयारी की वजह से आज अपील प्रक्रिया में मदद के लिए हम लोग नहीं बैठ पाए थे ।
टीम साथी के कार्यकर्ता कल शाम 2-05-2023 को 4:00 से 6:00 बजे तक वापस बैठेंगे खोरी में
आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस है । मजदूरों और श्रमिकों को सम्मानित करने और उन्हें अपने अधिकारों के बारे में जागरूक होने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए दुनिया भर में हर साल 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है।
यहाँ खोरी गाँव मे लाखो मजदूरों के घरों को तोड़ कर मायूसी में जीवन जीने को छोड़ दिया हैं पुनर्वास के नाम पर बस आज भी भाग दौड़ ही कर रहे हैं वही पड़ोस के तुगलकाबाद में भी हजारों घरों को तोड़ दिया गया गरीबों को बिना उचित पुनर्वास के कब तक उजाड़ा जाता रहेगा । कभी क्यों नहीं होती उन लोगो पर कार्यवाही जिन्होंने जमीनें बेची होती हैं सिर्फ दोषी मजदूर ही क्यों होता हैं यह सवाल हमेसा रहेगा इस व्यवस्था से ।
टीम साथी।