Update 18 April

ख़ोरी अपडेट (अंक 177)

18-04-2023

जिंदाबाद साथियों!

हमारे द्वारा दिए गए समय पर टीम साथी के कार्यकर्ता साई मंदिर उपतस्थित रहे और उम्मीद करते है की आपके सवालों के समाधान हम कर पाए और हमने लिस्ट में आ रही परेशानियों को भी दूर करने का कोशिश किया । इसी बीच हमे मालूम चला है की कल MCF ने पात्र माने गए लोगो में से कुछ परिवारों के खाते में शोलेशियम का कुल 34000 हजार रुपये भेजा है । कृपया आप सभी अपना खाता चेक कर लीजिए शोलेशियम राशि आया है या नहीं ।

जिन लोगो ने डबुआ के फ्लैट्स के 10000 हजार रुपये जमा नहीं किया उन परिवारों के पैसे शोलेशियम राशि मे से काट कर MCF ने पैसा भेजा है । आपको अब सिर्फ अपना एलॉटमेंट लेटर MCF के दफ्तर जाकर प्राप्त करना है ।

और जिनको 12000 हजार पहले आ गए थे उनको बाकी की राशि यानी 22,000 भेजा गया हैं । और कई लोगों को इसमें कम पैसा भी आया है। किस कारणों से MCF ने कम पैसा भेजा है यह अभी मालूम नहीं चला है, अगर आपको कम पैसा आया है तो एक बार MCF को कॉल करके जरूर पूछें कि कम क्यों आया है और हमें भी बताएं।

या फिर पैसा नहीं आया है तो आप एमसीएफ ऑफिस जाए और अपने बैंक का डिटेल सही कराए इसका जानकारी भी पता करे MCF का अड्रेस और नंबर अलग से भेज रहे हैं ।

इस हिसाब से सोलेटियम राशि अभी सिर्फ 17 महीनो के हिसाब से mcf ने आपको भेजा है ।

245 की लिस्ट में जिनका नाम आ गया हैं उन परिवारों को परेशान होने की जरूरत नहीं है इसके बारे में जैसे ही हमें MCF से पता चलता है आगे का प्रोसेस वह भी हम आपको अपडेट के माध्यम से बताएंगे । जब तक अपने सभी कागज एक जगह रख लीजिए ।

जिन लोगो के पास दिल्ली के दस्तावेज है उनके लिए भी हमारी कोशिश जारी है । हमे उम्मीद नहीं हारना है।

जिन्हें दिल्ली य अन्य कारणों से उनके दस्तावेजों को खारिज कर दिया गया था, हम अपील प्रक्रिया का उपयोग करेंगे। हम जल्द ही इसका टेंप्लेट तैयार कर रहे हैं। जैसे ही यह कम्प्लीट हो जाएगा हम आपको बताएंगे आपको आगे क्या करना हैं ।
इसके लिए आप सभी अपडेट पढ़ते रहें।

लड़ेंगे और जीतेंगे

टीम साथी