Update 16 March

खोरी अपडेट (169)

जिन्दाबाद साथियों!

आज 16 मार्च 2023 दिन में करीब 11.30 बजे खोरी गांव में लगभग 5 बोल्डोजर और भारी मात्रा में पुलिस फोर्स आई।

आज फिर एक बार गरीबों के आशियानों पर सरकार का पीला पंजा चला ये बड़ी दुखद परिस्थिति है जहा गरीब मेहनतकश लोगो को बार बार उजाड़ा जा रहा है । वही दूसरी ओर 122 से भी ज्यादा बड़े बड़े फार्म हाउस और होटलों को पनाह दिया जा रहा है। हम पीएलपीए की धारा 4 और 5 के तहत अधिसूचित क्षेत्रों में इमारतों की सूची साझा कर रहे हैं, जैसा कि वन विभाग ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) को अपने पत्र में उल्लेख किया है। इस सूची में सभी अमीर प्रतिष्ठानों के नाम शामिल हैं। यह हमारे वकीलों द्वारा अदालत में भी प्रस्तुत किया गया था।

बार बार नगर निगम फरीदाबाद आशियानों को तोड़ देते है, लोग जाए तो जाए कहा, ये वही लोग है जिनके पास कोई विकल्प नहीं है। और खोरी में रहने पे मजबूर हैं। कई बार फरीदाबाद नगर निगम से गुहार लगाई गई जब तक उचित पुनर्वास नही दिया जाता है उन्हे जिस स्तिथि में रह रहे है उन्हे रहने दिया जाय परंतु ऐसा नहीं हो रहा है लोगो के जिंदगी से बार बार खेला जा रहा है।
परंतु वह हमे कमजोर नही और मजबूत बना रहे है।

टीम साथी इस मुश्किल घड़ी में सभी संघर्षशील निवासियों के साथ मजबूती के साथ खड़ी है ।

टीम साथी ।