Update 26 January

खोरी अपडेट (164)

26-01-2023

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।

26 जनवरी 2023 संविधान दिवस पर तिरंगा झंडा फहराया गया, खोरी गांव के विध्वंस को खोरी वासियों समेत द्वारा याद किया गया ।

26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू किया गया ताकि देश के सभी नागरिकों को समान अधिकार प्राप्त हो सके। बिना किसी भेद भाव के,क्योंकि संविधान हमको स्वतंत्रता के साथ-साथ जीने का अधिकार भी देता है ।

भारत में सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान के अनुच्छेद 21 का विस्तार किया ताकि इसमें आवास के अधिकार को शामिल किया जा सके। ओल्गा टेलिस के मामले में, मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कहा कि, “जीवन के अधिकार में आजीविका का अधिकार शामिल है। अनुच्छेद 21 द्वारा प्रदत्त जीवन के अधिकार का विस्तार व्यापक और दूरगामी है… चूंकि अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के अधिकार में आजीविका का अधिकार शामिल है और चूंकि जीवन का अधिकार और काम करने का अधिकार एकीकृत और अन्योन्याश्रित है, इसलिए झुग्गी या फुटपाथ से किसी व्यक्ति को बेदखल करना… उनके जीवन के अधिकार को खतरे में डालना अनुच्छेद 21 और संविधान का उल्लंघन है।

साथ ही, नफ़रत छोड़ो संविधान बचाओ यात्रा शुरू हो चुकी हैं उसके बारे में भी बताया गया, इस यात्रा में हर कस्बे हर शहर और हर समाज से लोग आएंगे, 26 जनवरी पलवल से यह यात्रा शुरू होगी 28 जनवरी ख़ोरी गाँव में भी शाम तक आएँगे उसके बाद 29 तारीख को 3 नंबर चूँगी से सुबह यह यात्रा पुनः शुरू होगी

30 जनवरी को हम सब लोग जंतर मंतर पहुचेंगे, आप सब से अनुरोध है की 30 जनबरी को भारी संखियां में सब लोग इकट्ठा हो कर एक साथ चले।

जंतर मंतर पर ख़ोरी गांव की आवाज को मजबूत करेंगे।

यह संघर्ष बहुत लंबा है हम सब मिलकर इसी तरह लड़ते रहेंगे । हार नही मानेंगे लड़ेंगे जीतेंगे।

टीम साथी ख़ोरी गाँव !