खोरी अपडेट (151)
20-09-2022
जिंदाबाद साथियों!
आप लोगों को सूचित किया जाता है जैसा कि सर्वोच्च न्यायालय की तरफ से आदेश दिया गया था मान्य लोगों को शोलेसियम राशि 2000 प्रति महीना के हिसाब से जब तक आवंटन नहीं दे दिया जाता जब तक दिया जाए।
अभी तक सिर्फ 1009 लोगों में से कुछ ही लोगों को मिल पाया है ।
टीम साथी की तरफ से नगर निगम आयुक्त को शोलेसियम राशि जल्द से जल्द देने के लिए पत्र भेजा जा रहा है।
कृप्या जिन साथियों का 1009 की लिस्ट में नाम है और उनको शोलेसियम राशि नहीं मिला है तो वह लोग हमारे पास इस पत्र पर अपने हस्ताक्षर कर दीजिए ।
हस्ताक्षर तारीख :- 21-9-2022 से 25-9-2022 तक किया जाएगा ।
- 1009 के अलावा बचे हुए बाकी लोगों के लिए भी आगे की तैयारी है जिसमें हम आने वाले समय मैं कोर्ट में भी उठाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग पुर्नवास के लिए पात्र हो सके ।
- राधा स्वामी में 2 माह पहले पांच टीमों ने खोरी विस्थापितों का कैंप लगाकर उनकी बात को सुना था और कागजात लिए थे। इस दौरान करीब 800 खोरी विस्थापितों ने कागजात नगर निगम को दिए थे। न्यूज़ से पुर्नवास नीति के तहत 215 लोगो के आवेदन सही होने की बात सामने आई हैं ।
ख़ोरी गाँव के साथ और सहयोग में
टीम साथी