खोरी अपडेट (123)
23-05-2022
जिंदाबाद दोस्तों
आज आपको 3 जानकारियां दे रहे हैं।
पहली बात की राधा स्वामी भवन में कोई समितियां नहीं बैठी हैं । 5 समितियों वाली सुनवाई फिलहाल नहीं हो रही है। हमने आपको बताया था कि एमसीएफ ने हमारी एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड सृष्टि अग्निहोत्री जी और तृप्ति पोद्दार जी से शनिवार 21 मई को बात करने के बाद सुनवाई को आगे टाल दिया है। क्योंकि समितियों के लिए टाइम बहुत कम दिया था और यह भी एमसीएफ़ ने यह भी भी बताया कि कौन से कागज लेकर के जाएं।
इस पर आगे जो भी बात होगी तुरंत हम आपको सूचित करेंगे।
दूसरी एक बात जो पुनः आपको बता रहे हैं क्योंकि अभी फ्लैटों की ढांचा सुरक्षा वाली रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय के सामने नहीं आई है। इसलिए एडवांस पैसा जमा कराने की भी कोई आवश्यकता नहीं है।
तीसरी, रचनात्मक खबर है।
रविवार 22 मई को जिन लोगों के घरों को तोड़ दिया गया था। टीम साथी की ओर से उन बच्चों को “खोरी मेरी नजर में” विषय पर चित्र बनाने के लिऐ बुलाया गया था। लगभग 50 बच्चों ने चित्र बनाये और अपनी बात रखी। भरे गले से छोटे बच्चों ने कहा कि पहले हम अपने घर में सुरक्षित थे। आजाद थे। पढ़ाई करते थे। अब किराए का मकान मिलना बहुत मुश्किल है। काफ़ी महंगा है। हमारी पढ़ाई भी बहुत मुश्किल में हो रही है। हम जिंदगी में कभी नहीं भूल पाएंगे कि हमारे साथ इतना बड़ा अन्याय हुआ है। हमारे साथ के बहुत से बच्चों की पढ़ाई छूट गई। बच्चों ने आप बीती को चित्रों में उतारा। बसा हुआ खोरी गांव, घरों को तोड़ती जेसीबी, पुलिस मारपीट और भी बहुत कुछ अनुभवों को बच्चों ने कागजों पर उतारा।
हम यह सब चित्र अभी ब्लॉग पर भी डाल देंगे।
तो फिर मिलते है अगले ख़ोरी अपडेट में।
खोरी गांव के साथ और सहयोग में
टीम साथी